लेखनी गीत -15-Apr-2023
**सर्वप्रथम माँ शारदे को नमन,
तत्पश्चात "लेखनी" मंच को नमन,
मंच के सभी श्रेष्ठ सुधि जनों को नमन,
शीर्षक--श्याम रंग
दिनांक-15-04-2023
दिन-शनिवार
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
*सबसे सुंदर गीत वही*
सुबह का भूला शाम को ,
घर आ जाए अपने जो।
खुशहाली की सीख यही,
है सबसे सुंदर गीत वही।
बंसी बजाया,गऊ चरैया,
मधुवन में रास रचैया।
श्याम रंग में रंगने की सच्ची नीति,
यही,है सबसे सुंदर गीत वही ।
ध्यान लगाए,मंद-मंद मुस्काए
प्रभु भक्ति में रमते जाए।
सीधा मिलन का मार्ग यही,
है सबसे सुंदर गीत वही।
माखन मिश्री घर में लाओ ,
प्रभु को तुम भोग लगाओ।
श्याम से मिलने की रीत यही,
है सबसे सुंदर गीत वही।
श्याम सलोना आएगा,
फिर प्रेम जाल बिछाएगा।
दुनिया की सच्ची प्रीत यही,
है सबसे सुंदर गीत वही।
*आभा मिश्रा- कोटा*
(स्वरचित मौलिक रचना, सर्वाधिकार ©® सुरक्षित)
ऋषभ दिव्येन्द्र
16-Apr-2023 12:58 PM
सुंदर पंक्तियाँ
Reply
mishra
16-Apr-2023 01:22 PM
सहृदय आभार
Reply
Abhinav ji
16-Apr-2023 09:00 AM
Very nice 👍
Reply
mishra
16-Apr-2023 01:21 PM
सहृदय आभार
Reply
mishra
16-Apr-2023 01:22 PM
सहृदय आभार
Reply
अदिति झा
16-Apr-2023 08:19 AM
Nice
Reply